भिवानी में एक नाबालिग लड़की को बार-बार बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने लड़की को गोलागढ़ गांव से बरामद कर के बाल संरक्षण अधिकारियों को सौप दिया है। लड़की मूल रुप से बिहार की रहने वाली है। लडक़ी ने बताया है कि गांव गोलागढ़ निवासी सुशीला ने उसे कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग व्यक्ति से 40 हजार रुपए में खरीदा था। उसने अपनी शिकायत में बताया कि उसके नाबालिग होने के बावजूद महिला ने जबरदस्ती उसका विवाह अपने नाबालिग बेटे से कर दिया। फिलहाल पुलिस ने लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जानकारी बिहार पुलिस को दे दी है।