महम में जिला योजनाकार विभाग ने पीला पंजा चलाकर कई अवैध निर्माणों को गिराया। कस्बे के फरमाणा रोड और सैमाण रोड पर अवैध रूप से काटे गए प्लॉटों की नीवों और चारदीवारियों को गिराया गया। लोगों का कहना है कि प्रशासन ने इस बारे में उन्हें ना तो पहले से इस बारे में कोई नोटिस दिया और ना हीं कोई सूचना दी। लोगों का कहना है कि उन्होनें अपने प्लॉटों की रजिस्ट्री समेत तमाम कागजी कार्यवाही पूरी की है। लेकिन डीटीपी अधिकारियों का कहना है कि लोगों को इस बारे में पहले ही नोटिस दिया गया था।