नारायणगढ़ के वार्ड नंबर पांच में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह छात्रा का दसवीं क्लास की परीक्षाओं में फेल होना बताया जा रहा है । परिजनों का कहना है कि परीक्षा में फेल होने के बाद से वो तनाव में रहती थी। जिससे तंग आकर उसने ये कदम उठाया है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।