हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी डॉ. शकील अहमद ने शनिवार को पहली बार प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ चंडीगढ़ में बैठक की। पहली बार हरियाणा कांग्रेस के नेताओं से रूबरू हुए शकील अहमद के सामने कांग्रेस की गुटबाजी ज्यादा तो नहीं दिखी लेकिन उन्होंने इसे समझ जरुर लिया. बैठक से मुख्यमंत्री के विरोधी मानें जाने वाले ज्यादातर नेता नदारद रहे. कुमारी शैलजा, राव इंदरजीत सिंह, ईश्वर सिंह इस बैठक में नहीं आए. सिर्फ चौधरी बिरेन्द्र सिंह ही बैठक में पहुंचे और उन्होंने इशारों इशारों में अपना विरोध भी दर्ज करवाया।