कई इलाकों में हो रही भारी बारिश का असर सब्जियों की कीमतों पर भी दिखने लगा है। भारी बारिश ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। व्यापारियों के मुताबिक अगर बारिश ऐसे ही होती रही तो सब्जियों की कीमतें और भी बढ़ जाएंगी। पहले गर्मी का सितम, फिर बारिश की मार और अब कमरतोड़ महंगाई। जी हां बारिश के बाद सब्ज़ियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। बरसात के मौसम में सब्ज़ियों की कम आवक के बाद बढ़े दामों ने महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। सब्जियों के दाम 20 से 50 फीसदी बढ़ने से, खाने की थाली का अहम हिस्सा… हरी सब्जियां लोगों को खरीदना भारी पड़ रहा है। यहां तक कि सब्जियों का राजा आलू भी लोगों के पहुंच से दूर दिखाई दे रहा है। उधर, सब्जी व्यापारियों की मानें तो बारिश की वजह से सब्जी खराब होने और इनकी आवक कम होने की वजह से दाम में उछाल आया है।

By admin