कुरूक्षेत्र के ज्योतिसर में एक संस्थान ने बोल और सुन नहीं पाने वाले छात्रों के लिए आयोजित हुनर से रोजगार कार्यक्रम चलाया। जिसमें कार्यक्रम के जरिए प्रदेश में बोल औऱ सुन नहीं सकते वाले छात्रों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए मंच तैयार कर रहा है। ज्योतिसर के इस इंस्टीट्यूट ऑफ होटल, मैनेजमेंट, कैटरिंग टैक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रीशियन संस्थान में बोल और सुन में असमर्थ छात्रों के लिए हुनर से रोजगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संस्थान में एक सौ से ज्यादा छात्र ट्रेनिंग ले रहे हैं… जिसमें 60 छात्रों ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं. जिनकी प्रदेश के कई होटलों, रेजोट्स में नौकरी प्लैस्ड हो चुके हैं। लेकिन इनमें से सिर्फ 29 छात्रों ने नौकरी की ख्वाहिश जाहिर की है। और बचे 31 छात्र अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं। इनकी ट्रेनिंग पूरी होने पर आयोजित कार्यक्रम को हरियाणा पर्यटन विभाग के प्रधान महासचिव ने विजय वर्धन ने छात्रों को प्रमाण पत्र और नियुक्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। वहीं.. दूसरे मूक और बधिर स्कूलों के बच्चे भी इस संस्थान में आकर अपनी असमर्थता के बाद भी जीवन में ऊंचाइयों को छूने के लिए शिक्षा ले रहे हैं। सरकार को ऐसे संस्थान को प्रोत्साहित करना चाहिए… जिससे जो अपनी नहीं बोलने,, नहीं सुन पाने जैसे असमर्थता के कारण कुछ करने में संकोच करते हैं… उन्हें भी खुद को साबित करने के लिए मौका मिल जाएगा।

By admin