रौंगटे खड़े कर देने वाला वाकया हुआ है जींद ज़िले के नरवाना में। यहां एक बाप के सिर पर हैवानिया इस क़दर सवार हुई कि उसने अपनी सौतेली बेटी को ज़िंदा जला दिया। बारह साल की अनिता घर में सो रही थी। इसी दौरान आरोपी पिता संत शरण ने मिट्टी का तेल छिड़कर अनिता को आग लगा दी। आग में झुलसी अनिता को बचाने के चक्कर में उसकी मां और आठ साल का भाई भी झुलस गया। अपनी बड़ी बहन को आंखों के आगे जलता देखने वाला भाई उस ख़ौफ़नाक मंज़र से इस क़दर सहमा हुआ है कि बोलते वक़्त उसकी ज़ुबान भी उसका साथ नहीं दे रही है।