बेरी में विश्व शांति के लिए तपस्या कर रहे बाबा जगतनाथ की कठोर तपस्या रविवार को पूरी हो गई। बाबा जगत नाथ पिछले चालीस दिनों से सात धूनों के बीच तपस्या कर रहे थे। ग्रामीणों के मुताबिक बाबा जगतनाथ बेरी क्षेत्र में रोजाना बढ़ रहे सड़क हादसों और विश्व शांति को लेकर तपस्या पर बैठे थे। तपस्या के रविवार को आखिरी दिन हजारों श्रृद्धालुओं ने मत्था टेका और भजन कीर्तन किया।