पलवल  में प्रसव पीड़ा से पीडि़त एक महिला ने अस्पताल के बाहर परिसर में  ही बच्चे को जन्म दे दिया। गनीमत रहीं कि महिला और बच्चे की हालत सामान्य है।  इस मामले में परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।  दरअसल दरबारकुआं निवासी अशोक कुमार  अपनी पत्नि खुशी को प्रसव पीड़ा के चलते रात को अस्पताल लेकर आए थे।  खुशी को अस्पताल में भी दाखिल कर लिया गया।  लेकिन उसकी जांच करने के बाद कहा गया कि अभी बच्चा होने में समय लगेगा।   जिसके चलते महिला को बाहर भेज दिया गया और महिला ने अस्पताल परिसर में ही बच्चे को जन्म दे दिया  । जिससे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में हडकंप मच गया और महिला व बच्चे को वार्ड में भर्ती कराया गया फिलहाल महिला और बच्चे की हालत सामान्य है।  वहीं इस मामले में  सिविल  अस्पताल की महिला चिकित्सक डा. शिवाली का कहना था कि डिलीवरी के लिए आई महिला में खून की कमी को देखते हुए उसे फरीदाबाद रैफर किया जा रहा था लेकिन एंबुलैंस के ना पहुंचने के कारण महिला ने अस्पताल के बाहर बच्चें को जन्म दिया है।  बहरहाल प्रदेश में इस तरह का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस तरह के कई मामले साममे आ चुके है । गनीमत है कि इस मामले में जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य है ।

By admin