प्रदेश में लगातार अपहरण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं….खास तौर से नाबालिग लड़कियों के किडनैपिंग के मामलों में ज्यादा इजाफा हुआ है….नया मामला नरवाना का है जहां एक ही परिवार के चार बच्चों का बृहस्पतिवार से कोई अता पता नहीं है….चार मासूमों में तीन बच्चियां शामिल हैं….घरवालों ने बच्चों के अपहरण का शक जाहिर किया है।