पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश से यमुनानगर जिला दोबारा बाढ़ की चपेट में आ गया है । यमुनानगर के आसपास के इलाकों में सोम नदी उफान पर है। पानी के तेज बहाव की वजह से सड़कें टूटकर बह रही हैं, सैंकड़ों पेड़ जड़ से उखड़ चुके हैं साथ में कई घर पानी में ढह गए, जिसकी वजह से कई लोग घायल हो गए, जिनमें चार बच्चे शामिल हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन बाढ़ से अचेत है, अब तक बाढ़ से राहत का कोई उपाय नहीं किया गया, और अब ना ही राहत के लिए कोई मदद दी जा रही है। जगाधरी, सढ़ौरा, बिलासपुर, छछरौली, मुगलवाली, खानूवाला, बामनौली, मुजाफत समेत कई दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में हैं।

By admin