नारनौंल में यादव कल्याण सभा की ओर से यादव धर्मशाला परिसर में जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। इस समारोह में बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के मुख्य़ातिथि और स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। इस मौके पर कैप्टन अजय यादव से पांच लाख रुपये औऱ स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने सोहल लाख रुपये यादव सभा को दान के रूप में दिए।