रेवाड़ी में हुडा ने सेक्टर 19 के बाई -पास के सीवर लाइन की सफाई के लिए मंगलवार को टेंडर दिए जाने थे , लेकिन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण यानि हूडा के अधिकारियों ने किसी भी ठेकेदार को फार्म मुहैया नहीं करवाये। ठेकेदारों का आरोप है कि कार्यकारी अभियंता ए के आर्य ने टेंडर प्रक्रिया से पहले ही इसक काम को गुड़गांव की एक फर्म को दे दिया। जिसका 70 फीसदी काम पूरा भी हो चुका है। वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों पर कार्यकारी अभियंता ने चुप्पी साध ली और कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। हुडा विभाग गुड़गांव की इस फर्म पर कितना मेहरबान है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फर्म के सभी कर्मचारियों को विभाग ने ही रहने के लिए जगह दी हुई है और साथ में बिजली का क्नेकशन भी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के इस गड़बड़झाले के बारे में एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वाओसन दिया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर ये कोई पहला आरोप है नहीं है। इससे पहले भी कई बार गड़बड़झाले सामने आए हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ऐसे अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए क्या कार्रवाई होती है।