शिवालिक की तलहटी में बसे जगाधरी क्षेत्र के गांव चिक्कन के लोग आजतक पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं… जल संकट के चलते ग्रामीणों को आस-पास के पहाड़ों से निकलने वाले प्राकृतिक स्त्रोत और पानी के खड्डे खोदकर प्यास बुझानी पड़ रही है… जबकि जनस्वास्थ्य विभाग इस इलाके में पानी बहुत ही निचले स्तर पर होने का रोना रो रहा है।