होडल के परसा नंगला गांव में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप मामले में मेडीकल रिपोर्ट आ गई है। मेडीकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है। पीड़िता पांच महीने से गर्भवती थी, इस बात का भी मेडीकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। इससे पहले होडल के परसा नंगला गांव की 15 साल की लड़की ने गांव के पांच युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। पीड़िता ने ये भी बताया था कि उसके गांव के युवकों ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। इसी डर के कारण उसने घर वालों को कुछ नहीं बताया लेकिन पिछले महीने जब उसे पेट में दर्द हुआ तो उसने घरवालों को पूरी बात बता दी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खइलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।