हरियाणा में सही मायने में कांग्रेस आन्दोलन की पुख्ता ज़मीन तैयार करने वाले पंडित श्रीराम शर्मा का जन्मदिन है स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा की जयंती के मौके पर रोहतक के पंडित नेकी राम शर्मा कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में बीजेपी नेत्री सुषमा स्वराज बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। 1 अक्टूबर 1899 को जन्मे पंडित जी असहयोग आन्दोलन के भारत के सबसे पहले सत्याग्रही थे । पांच बार आज़ादी के लिए जेल गए और साढ़े सात साल जेल में यातनाएं सहीं । आजाद मुल्क में भी हिंदी आन्दोलन और इमरजेंसी में वो जेल गए।

By admin