गौचराण भूमि को खाली करवाने की मांग को लेकर करीब पांच महीने से अनशन कर रहे संत गोपाल दास आखिरकार आज अनशन तोड़ देंगे। आज गोहाना स्थित जैन स्थानक में संत गोपाल दास अपना अनशन समाप्त करेंगे।इस मौके पर समाज सेवी अन्ना हजारे भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।इसके बाद दोनों अमृतसर जाएंगे और अपना अनशन तोड़ेगे। आपको बता दें कि इससे पहले अपनी मांगे ना माने जाने से आहत हुए संत गोपालदास भारत छोड़कर नेपाल भी चले गए. थे और कुछ दिन पहले ही भारत लौटे हैं। संत गोपालदास ने हरियाणा और केंद्र दोनों ही सरकारों पर अपनी मांगों के ना माने जाने का आरोप लगाया काबिलेगौर है कि पूरे प्रदेश में संत गोपालदास ने गौचरान भूमि को कब्जा मुक्त कराने की अलख जगाई थी, उन्हें इस मांग पर भारी समर्थन भी मिला….मांग को लेकर सरकार से टकराव भी हुआ…लेकिन बात नहीं बनी।