गीतिका सुसाइड मामले में आरोपी पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका पर सुनवाई हुई। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने कांडा की अंतरिम जमानत की अवधि को बढ़ाने का फैसला शुक्रवार तक के लिए सुरक्षित रखा है। अब अदालत कल इस पर फैसला सुनाएगी। आपको बता दें कि कांडा को रोहिणी कोर्ट ने पिछले महीने चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दी थी। जिसकी अवधि चार अक्टूबर यानि कल खत्म हो रही है। उधर दिल्ली पुलिस की और से गोपाल कांडा की अंतरिम जमानत को रद्द करने के लिए लगाई गई याचिका पर भी सुनवाई टल गई है। अब इस मामले की सुनवाई भी चार अक्टूबर को होगी। आपको बता दे कि दिल्ली पुलिस ने गोपाल कांडा की अंतरिम जमानत को रद्द करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।