सिरसा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हो गई… दरअसल ये कार्यकर्ता अपनी दस सूत्री मांगो को लेकर लघु सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे… और जब इन्होंने सचिवालय के अंदर पुलिस का घेरा तोड़कर उपायुक्त कार्यालय में घुसने की कोशिश की तो पुलिस और इनमें झड़प हो गई… जिसके बाद कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर हुड्डा चौकी ले जाया गया… जहां से इन्हें कानून तोडऩे का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया… आपको बता दें कि भाकपा ने 10 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर 3 से 5 अक्तूबर तक सत्याग्रह और जेल भरो आंदोलन का आह्वाहन किया है।