एक मां की आखों में डर है,,, एक पिता अपने बेटे की सलामती को लेकर प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है,,,एक हंसता खेलता परिवार खौफ में है। रोहतक के सिंहपुरा खुर्द गांव का ये परिवार इसलिए खौफ में है कि कहीं उसके बेटे और बहु के साथ अनहोनी न हो जाए,, कहीं पंचायत दोनों को ऐसी सजा न दे दे जिसका दर्द कभी न मिट सके। दरअसल इस परिवार का बेटा रविंद्र 15 सितंबर से बिना बताए घर से चला गया था। और एक अक्टूबर को पड़ोस के गांव गद्दी खेड़ी गांव की ज्योति से दिल्ली के आर्यसमाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। लेकिन उनकी मोहब्ब़त पंचायत को रास नहीं आ रही है। इस मामले को लेकर तीन बार पंचायत हो चुकी है और लड़के के परिवार पर दोनों को पेश करने का दबाव बनाया जा रहा है। उधर सिंहपुरा खुर्द गांव के सरपंच के पति का कहना है कि लड़के के परिवार को दो दिन का वक्त दिया गया है। उनका कहना है कि अगर पंचायत के सामने लड़की राजी हुई तो पंचायत को कोई दिक्कत नहीं है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और अगर लड़के के परिवार को किसी भी तरह का खतरा होगा तो सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी। रोहतक के गरनावठी गांव में हाल ही में हुए हॉरर किलिंग से पूरा प्रदेश सहम गया था ऐसे में अब लड़के के परिवार को तरह-तरह के डर सताने लगे हैं। सवाल ये उठ रहे हैं कि आखिर पंचायत प्रेमी जोड़े को अपने सामने पेश करने का दबाव क्यों बना रही है। कहीं इसके पीछे कहीं कोई गहरी साजिश तो नहीं है। सवाल ये भी है कि पुलिस की ओर से रविंद्र के परिवार को सुरक्षा में देरी कहीं किसी हादसे की दस्तक तो नहीं है।

By admin