कनीना के डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र का खून से लथपथ शव कॉलेज के गेट के पास मिला है। छात्र के पेट पर धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं। नीरज नाम का ये छात्र रिवासा गांव का रहने वाला था, जो डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था, और कॉलेज के हॉस्टल में रहता था। बताया जा रहा है कि अगले महीने नीरज की शादी होने वाली थी। शव के बारे में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है ।

By admin