हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकेंडरी यानि बारहवीं की सेमेस्टर परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा में कुल तीन लाख चौसठ हजार, छह सौ दो परीक्षार्थी होंगे… जिनमें दो लाख अड़सठ हजार तीन सौ उन्तालीस परीक्षार्थी नियमित जबकि छियानवे हजार दो सौ तिरेसठ री-अपीयर और प्राइवेट परीक्षार्थी हैं… इन परीक्षाओं के लिए एक हजार एक सौ उन्नतीस परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं… शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं… जिसके तहत परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए 195 उडऩदस्ते गठित किये गये हैं… वहीं इस बार संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की विडियोग्राफी करवाने का भी बोर्ड ने फैसला लिया है… परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा 144 भी लगाई गई है।

By admin