सोहना से विधायक और मुख्य संसदीय सचिव धर्मबीर सिंह ने एक बार फिर से भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है….सिवानी मंडी में उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि पार्टी उन्हें या तो लोकसभा का टिकट भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से दे या फिर विधानसभा का टिकट तोशाम सीट के लिए दे…उन्होंने लोहारु, बाढ़ड़ा, सिवानी में विकास के काम कम होने की बात कही और इसके लिए सांसद श्रुति चौधरी को जिम्मेदार ठहराया।