पानीपत में फेसबुक पर जालसाजी के मामले में सात आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है। दरअसल पानीपत की रहने वाली एक युवती ने पहले तो गुरजिंदर से फेसबुक पर दोस्ती की और उसके बाद उसे अपने घर पर बुलाया। लेकिन घर आने के बाद गुरजिंदर को युवती और उसके परिवार वालों ने बंधक बना लिया। और उसे छोड़ने की एवज में दस लाख रुपए की मांग की गई। जिसके बाद गुरजिंदर ने अपने दोस्त को फोन करके फिरौती की रकम लाने की बात कही। फिरौती की रकम लेकर अनूप सिंह 3 लाख रुपए लेकर पानीपत पहुंचा। जिसके बाद अनूप और उसके साथियों ने फिरौती की रकम लेने आए एक महिला और एक शख्स को बस स्टैंड चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

By admin