बल्लभगढ में एक युवक ने एक विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी । बाद में खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। हत्या की वजय के दोनों के प्रेम प्रसंग को बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक घटना देर शाम की जब बिहार निवासी अज्जू ने काजल के घर आकर उसके साथ झगड़ा किया ओर उसके कुछ देर बाद उसे गोली मार खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली । वही मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के बादशाहखान अस्पताल भिजवा दिया

By admin