सोमवार शाम को मेवात के फिरोजपुर झिरका कस्बे में ईद-दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बैतोर मुख्यातिथी पहुचें सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मेवात के ईद-दशहरा समारोह को भाईचारे की मिसाल बताया। इस मौके पर उन्होनें कहा की इस तरह के कार्यकर्म समाज को एक संदेश देने का काम करते है। वही इस मौके पर हिंदू मुस्लिम दोनों धर्मो से जुड़े समाज सेवियों ओर सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लेकर एक दूसरे को ईद ओर दशहरा की बधाईयां दी।