गोहाना में 10 नवंबर को होने वाली रैली की कामयाबी के लिए हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने पसीना बहाना शुरु कर दिया है….रैली हर स्तर पर कामयाब हो इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है लगातार बैठकें हो रही है….कल इसी बाबत मुख्यमंत्री हुड्डा ने पार्टी के विधायकों और सरकार में शामिल मंत्रियों की बैठक ली ….कल के बाद आज फिर गोहाना रैली को लेकर ही मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चंढीगढ़ सीएम आवास पर बैठक हुई….आज की बैठक में कांग्रेस के सभी जिला और ब्लाकअध्यक्षों समेत जिले के पदाधिकारियों को बुलाया गया। आज की बैठक में कार्यकर्ताओं को गुलाबी पगड़ी, महिलाकार्यकर्ताओं को गुलाबी चुनरी डालकर रैली में आने के निर्देश भी दिए गए

By admin