सिरसा के अहमदपुर गांव में तीन साल के बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। बच्चा दशहरे वाले दिन से ही घर से लापता था और कल उसका शव पड़ोसी की छत से बोरे में बंद मिला था। शव पर चोट के भी निशान थे। जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक तांत्रिक भी शामिल है।