करवा चौथ से पहले घरौंडा के बाजारों में काफी रौनक दिखाई देने लगी है, बाजारों में मिट्टी से बने करवों की मांग बढ़ती जा रही है, आधुनिकता और फैशन के दौर में कारीगर मिट्टी के करवों को और सजाकर बाजारों में बेच रहे… वहीं बाजारों में कॉस्टमेटिक और अन्य दुकानों पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है… जिससे दुकानदार काफी खुश है… वहीं स्थानीय महिलाओं का भी कहना है कि वे बेहद उत्साह के साथ व्रत की तैयारी कर रही हैं।

By admin