मिशन 2014 की शुरूआत भारतीय जनता पार्टी ने सोनीपत से की है। आज सोनीपत से बीजेपी ने चुनावी शंखनाद की। बीजेपी की परिवर्तन रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज, पूर्व अध्यक्ष नितिन गड़करी, हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष रामबिलास शर्मा, हरियाणा बीजेपी के प्रभारी जगदीश मुखी समेत बीजेपी और हजकां के कई नेता रैली में मौजूद रहे। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए नितिन गड़करी ने हुड्डा सरकार पर हमला बोला। नितिन गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों का जमीन अधिग्रहण कर किसानों को बर्बाद करने का काम किया है। उन्होने विकास को लेकर गुजरात का उदाहरण भी दिया। वहीं सुषमा स्वराज ने कहा कि बीजेपी-हजकां गठबंधन टूटने की गलत अफवाह उड़ाई जा रही है। उन्होनें कहा कि प्रदेश में बीजेपी और हजकां का गठबंधन अटूट है। सुषमा स्वराज ने कहा कि हजकां-बीजेपी की सरकार बनने पर किसानों की जमीन का गलत तरीके से अधिग्रहण नहीं होगा।