अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को जाट नेताओं ने…दिल्ली के जंतर मंतर पर, मुजफ्फर नगर में हुए दंगों के खिलाफ धरना दिया। जाट नेताओं ने सरकार से दंगों की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की। इस मौके पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि मुजफ्फर नगर के दंगे एक राजनैतिक साजिश थी जिसे पहले से सुनियोजित किया गया था। वहीं केंद्र में जाट आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि…एक बार फिर से बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा…और इस आंदोलन के बारे में रणनीति,..चुनाव के नतीजों के बाद तय की जाएगी। इस मौके पर हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड से आए सैकडों लोगों ने धरने में हिस्सा लिया..और राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री को दंगो की जाच करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी भेजा।

By admin