केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैलजा और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के बीच खींचतान एक बार फिर जगजाहिर हो गई है। खुले मंच से आज कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा। सैलजा ने सीए के सामने ही उनपर भेदभाव के आरोप लगाए। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सैलजा के आरोपों पर पलटवार किया। हुड्डा ने कहा कि शिकायत करने से नहीं, काम करने से विकास होता है। गौरतलब है कि लम्बे अरसे बाद मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा एक मंच पर थे। मौका था अम्बाला के साहा में टूल रूम के शिलान्यास का। इस मौके पर मुख्यमंत्री हुड्डा और कुमारी सैलजा के अलावा, केंद्रीय मंत्री के. मुनियप्पा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और कई कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे। इस मौके पर एक जनसभा भी हुई और जनसभा में बोलते हुए कुमारी सैलजा ने प्रदेश सरकार पर विकास में भेदभाव के आरोप लगाए।

By admin