कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में ठेके पर लगे कर्मचारियों ने वेतन ना मिलने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। कर्मचारियों ने केयू प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर दो में उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे हड़ताल कर कामकाज ठप कर देगें। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वेतन नहीं मिलेगा तो वो इस बार काली दिवाली बनाएंगे। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि केयू में ठेके पर लगे कई कर्मचारियों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिला है और कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है।