प्रदेश में डेंगू का कहर थमने का ऩाम नहीं ले रहा है…फरीदाबाद में तो इसके आंकड़े लोगों को डराने लगे हैं…यहां डेंगू के 1208 संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं…जिनमे से 271 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। डेंगू के बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए…फरीदाबाद प्रशासन ने शहर के सभी इलाकों में फोगिंग और दवाई के छिड़काव का काम शुरू कर दिया है…घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम, कूलरों और पुराने टायरों में जमे पानी की जांच कर रहा है और एंटी लार्वा दवाइयां भी डाली जा रही हैं…ताकि बढ़ रहे डेंगू के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि मौसम के बदलने से…बढ़ते मामलों में स्थिरता आने लगी है…लेकिन विभाग तब तक सतर्क रहेगा जब तक पूरी तरह से डेंगू पर अंकुश नहीं लग जाता।