पानीपत जिले के समालखा ब्लॉक में, किसानों को सब्सिडी वाले बरसीम के बीज नहीं मिलने से…किसान खासे नाराज हैं…गुस्साए किसानों ने बुधवार को कृषि विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए, जमकर नारेबाजी की। किसानों का आरोप है कि कृषि विभाग के अधिकारी अपने रिश्तेदारों को बीज देकर…दुकान बंद कर देते हैं…किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों की घेराबंदी करने की भी चेतावनी दी है। किसानों के गुस्से को देखते हुए…काफी देर बाद कृषि विभाग के अधिकारी कार्यालय में पहुंचे…और दफ्तर का शटर खोला…लेकिन इस मामले में कुछ भी मीडिया के सामने बोलने से इनकार कर दिया।