आसाराम बापू पर बलात्कार जैसे संगीन आरोप लगने से लोगों का धर्मगुरूओं पर से विश्वास उठने लगा है…ऐसे में एक नया मामला हरियाणा में भी सामने आया है…जहां सोनीपत के मुरथल के ओशो आश्रम के एक आचार्य पर, एक महिला ने बलात्कार और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, आचार्य देवेंद्र कुमार अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आचार्य के खिलाफ बलात्कार, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।