गुड़गांव के बादशाहपुर इलाके में एक बाइक सवार युवक की जेसीबी मशीन से टकराने के बाद मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाईक सवार की पत्नी इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि जेसाबी मशीन के मिट्टी में काम करने की वजह से आसपास धूल उड रही थी जिसके चलते कादरपुर की तरफ से बाईक पर आ रहा रवि जेसाबी मशीन देख नही पाया और उसकी मोटरसाईकिल की मशीन से टक्कर हो गई। हादसे के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद लोगो का गुस्सा इस कद्र भडक गया कि उन्होने जेसाबी मशीन में आग लगा दी। वहीं घटना की सूचना पाकर बादशाहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया।

By admin