कांग्रेस की गोहाना रैली को लेकर सरकार की ओर से बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं। हरियाणा शक्ति रैली को कामयाब बनाने के लिए कांग्रेसियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। रैली को यादगार बनाने के लिए कांग्रेसी खास इंतजाम करने में दिन रात एक किए हुए हैं। लगभग चालीस एकड़ में रैली स्थल होगा और रैली में आने वालों के लिए कुर्सियों का प्रबंध किया गया ताकि किसी को नीचे जमीन पर ना बैठना पड़े। इतना ही नहीं मंच से दूर बैठने वाले लोगों के लिए छह एलसीडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। रैली में आने वालों के स्वागत के लिए उन पर फूलों की बारिश की जाएगी। रैली प्रबंधकों का कहना है कि रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधायक श्रीकष्णग हुडडा का कहना है कि ये रैली ऐतिहासिक होगी और देश की अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी। रैली स्थणल तक पहुंचने के लिए हर रास्तेी पर फूलों से सजे द्वार लगाए जाएंगे। रैली के लिए दो मंच बनाए गए हैं। कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश का कहना है कि गोहाना रैली में दस लाख लोग पहुंचेंगे। गोहाना रैली को लेकर चाहे कांग्रेस को विपक्ष के साथ साथ अपनों के ही विरोध का सामना करना पड़ रहा हो लेकिन रैली को ऐतिहासिक बनाने में कांग्रेस पार्टी और सरकार का एक धड़ा जोर शोर से लगा हुआ है। अब देखना है किये रैली कांग्रेस नेताओं की ओर से किए जा रहे दावों को कितना सच साबित करती है।