गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत ने हरियाणा इंसाफ मंच के पदाधिकारियों और जिला पदाधिकारियों का ऐलान किया। ये ऐलान दिल्ली में एक प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया गया। प्रेस कांफ्रेस में राव इंद्रजीत सिंह और उनकी बेटी आरती राव मौजूद थी। राव इंद्रजीत ने कहा कि हरियाणा में जिन इलाकों और लोगों के साथ नाइंसाफी हुई है इंसाफ मंच उनकी आवाज बुलंद करेगा। हरियाणा इंसाफ मंच में राव इंद्रजीत अध्यक्ष और उनकी बेटी आरती राव उपाध्यक्ष की भूमिका में होंगी। वहीं जी एल शर्मा मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता की भूमिका निभाएंगे.।प्रदेश कार्यकारिणी के अलावा 12 जिलों के पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई।