हरियाणा कांग्रेस की गोहाना रैली से एक दिन पहले इनेलो ने नया सियासी तीर चल दिया है….इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला ने गोहाना रैली से पहले कांग्रेस के खिलाफ एक और सीडी बम फोड़ा है….चंडीगढ़ में अभय चौटाला ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उनके निशाने पर मुख्यमंत्री हुड्डा ही रहे…प्रेस कॉफ्रेंस में अभय चौटाला ने एक सीडी भी जारी की, इनेलो की ओर से जारी इस नई सीडी में हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह को दिखाया गया है….इनेलो का आरोप है कि राव नरेंद्र एक कालोनी का लाइसेंस कराने के नाम पर तीस करोड़ से पचास करोड़ रुपए तक की रिश्वत मांग रहे हैं….अभय चौटाला ने सीडी जारी करने के बाद राव नरेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है