मेवात में इन दिनों ओवर लोड डंपर चालकरों के आतंक से जिले के लोग खासे परेशान हैं…लोगों का आरोप है कि प्रशासन की मिलीभगत से ये सब हो रहा है। इन ओवर लोड डंपरों की वजह से सरकार को भी लाखों का चुना लग ही रहा है…साथ ही इन तेज रफ्तार डंपरों की चपेट में आने से हर साल सैकड़ों हादसे भी हो रहे हैं। यहां हर दिन इसी तरह बेलगाम होकर ओवर लोड डंपर सड़कों पर दौड़ते हैं…इनमे से ज्यादातर डंपरों को नाबालिग बच्चे चलाते हैं और उनपर नंबर भी नहीं लिखे होते…लोगों का आरोप है कि,…पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से ये सब हो रहा है। डेपरों के तेज रफ्तार की वजह से कई बार ओवर लोड गाड़ियों से पत्थर नीचे गिर जाते हैं…जिससे कई हादसे भी हो चुके हैं…और डंपरों की चपेट में आने से कई लोगों की जाने भी जा चुकी हैं। सबसे आश्चर्य की बात तो ये है कि ये डंपर चालक मेवात के आधा दर्जन से भी ज्यादा थानों के सामने से होकर गुजरते हैं…लेकिन इसके बावजूद प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता।