फरीदाबाद में भी रोडवेज कर्मचारियो ने पूरी तरह से हड़ताल कर दी है। सभी ड्राइवर और कंडेक्टर डिपो में सुबह चार बजे ही पहुचं गए और किसी भी बस को नहीं निकलने दिया गया है यहाँ पर सभी कर्मचारी नेता भी पहुंचे हुए हैं।
जगाधरी में भी हड़ताल का पूरा असर देखने को मिल रहा है।रोडवेज कर्मचारियों ने सुबह से ही सरकार विरोधी नारेबाजी की और किसी भी बस को चलने नहीं दिया। हड़ताल को देखते हुए पुलिस की तरफ से भी सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।हड़ताल की वजह से यात्रियों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारी नेताओं ने जनता से असुविधा के लिए माफी मांगी है और उनसे भी सहयोग की अपील की है।
दो दिनों तक चलने वाली हड़ताल का असर टोहाना में भी पूरी तरह से देखने को मिल रहा है। आज सुबह से ही कर्मचारी यूनियन के नेता और कर्मचारी बस स्टैंड पर आ डटे थे। बस स्टैंड के पूरी तरह से खाली होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारी यूनियन के नेता ने कहा कि जब तक निजी परमिट की घोषणा रद्द नही की जाती ये हड़ताल जारी रह सकती है।

By admin