रोडवेज के चक्का जाम की खबरें प्रदेशभर से सामने आई,प्रदेश के लोग परेशान रहे लेकिन मेवात में रोडवेज की इस हड़ताल का असर देखने को नहीं मिला यहां बसें सुचारू रूप से चली। मेवात रोडवेज के जीएम और यूनियन नेताओं का कहना था कि यहां कोई हड़ताल नहीं है। लेकिन मेवात की रोडवेज बसें गुड़गांव, दिल्ली, पलवल और चंडीगढ के रूटों पर नहीं चल रही है। ये बसें सिर्फ राजस्थान के अलवर और भरतपुर में चल रही हैं।