इनसो की ओर से शुरु की गई युव जन चेतना यात्रा रोहतक में खत्म हो गई….जन चेतना यात्रा के समापन पर रोहतक में कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें इनेलो के नेताओं ने शिरकत की…इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला समेत इनेलो नेताओं के निशाने पर मुख्यमंत्री हुड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ही रही….इस मौके पर इनसो की ओर से दस हजार 450 कार्यकर्ताओं ने नेत्रदान का रजिस्ट्रेशन करवा गिनिज बुक आफ वर्ल्ड में रिकार्ड दर्ज कराया। दिग्विजय सिंह ने भी जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा काट रहे ओम प्रकाश चौटाला और अजय चौटाला को बेकसूर बताते हुए इसे कांग्रेस की साजिश बताया…दिग्विजय ने कहा कि नौकरियां देना गुनाह है तो सत्ता में आने पर फिर नौकरियां देंगे। दिग्विजय सिंह ने गठबंधन को लेकर भी बयान दिया…पत्रकारों से बातचीत में दिग्विजय ने कहा कि इनेलो का चुनाव से पहले किसी के साथ एलायंस नहीं होगा