फर्जी वोटर कार्ड मामले में खेल राज्य मंत्री सुखवीर कटारिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुड़गांव जिला अदालत ने सुखवीर कटारिया समेत आठ लोगों के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। इसमें एसीपी नरेंद्र कादियान का नाम भी शामिल है। नरेंद्र कादियान इस वक्ती सोहना में तैनात हैं। कोर्ट ने अस्सिटेंट रिटर्निंग ऑफिसर बलराज दांगी के खिलाफ भी मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। काबिलेगौर है कि सुखवीर कटारिया पर साल 2009 के विधानसभा चुनाव में फर्जी वोटर कार्ड बनवाने का आरोप है। इस मामले में कुछ दिनों पहले कोर्ट के आदेश पर पहली एफआईआर दर्ज की गई थी।