मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को दिल्ली में एक निजी संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर कहा कि विकास के मामले में हरियाणा हर क्षेत्र में नंबर वन है। मुख्यिमंत्री ने कहा कि वो भी टोल प्लाहजा को नेशनल हाइवे नंबर आठ से हटाने के पक्षधर हैं। सीएम हुड्डा ने ये भी कहा कि ग्लोबल कॉरीडोर बनाए जाएंगे जिसमें कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे के दोनों और आधुनिक शहर बसाए जाएंगें। इसके अलावा गुड़गांव पुलिस को दिल्लीस पुलिस की तर्ज पर विकसित करने की बात कही।