दिल्ली में आशा वर्कर्स की सीएम हुड्डा से मुलाकात बेनतीजा रही। आशा वर्कर्स के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सीएम के साथ मुलाकात की लेकिन कोई भी बात नहीं बन पाई। नाराज वर्कर्स ने दोबारा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। आपको बता दें कि अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर से आशा वर्कर शनिवार को रोहतक में इक्ट्ठा हुए थे। और सीएम हुड्डा के खिलाफ नारेबाजी की थी। हालांकि आशा वर्कर सीएम आवास का घेराव करना चाहती थी लेकिन प्रशासन ने पहले ही उन्हे रोक दिया। जिसके बाद मामला बढ़ता देख सीएम की ओर से एक संदेश आशा वर्करों तक पहुंचा। जिसमें इन वर्करों को लिखित में आश्वासन दिया गया था।