बेरी डिवीजन में बिजली निगम ने एक महीने में स्पेशल अभियान चलाकर 732 कनेक्शन काटे हैं , वहीं तीन हजार दो सौ उन्नीस ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके 21 करोड़ 17 लाख छह हजार रुपए बकाया है | इन उपभोक्ताओं में सबसे ज्यादा सरकारी महकमे के अधिकारी हैं , जिन्हें बिजली निगम के अधिकारी बिल भरने के लिए बार-बार नोटिस भेज चुके हैं , लेकिन इसके बावजूद अधिकारी पैसे जमा नहीं करवा रहे हैं |अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 31 दिसंबर तक बिल नहीं जमा करवाया तो ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।