एक बार फिर एवन तहलका हरियाणा की खबर का असर हुआ है। एवन तहलका की खबर के बाद शिक्षा विभाग जागा है। आज रानियां में बीईईओ ने खुले स्कूलों का निरिक्षण कर उन्हें बंद करवाया। इसके साथ ही आदेशों का पालन ना करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने का एलान भी किया है।आपको बता दे कि 1 जनवरी से 13 जनवरी तक प्रदेशभर के स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं लेकिन इसके वाबजूद बुधवार को प्रदेश में कई जगहों पर निजी स्कूल खुले थे।

By admin