एक बार फिर प्रदेश में ए-वन तहलका हरियाणा की खबर का असर हुआ…खरखौदा में करीब दो सौ बीपीएल परिवार कई सालों से सौ-सौ गज के प्लॉट के लिए भटक रहे थे…जिसे ए-वन तहलका ने अपने प्रोग्राम “जनता मांगे जवाब” में प्रमुखता से उठाया था…जिसके बाद सरकार ने इन गरीब परिवारो की सुध ली है और उनको प्लॉट वितरित कर दिए है…अब गरीबो ने प्लाटो पर मकान बनाना भी शुरू कर दिया है…इसके लिए सभी ने तहलका न्यूज़ का भी धन्यवाद किया।

By admin